ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी शिक्षा का विस्तार बहुत तेजी से बढ़ रहा है। विद्यालय का मैनेजमेंट चाहता है कि मेरे विद्यालय के छात्र और छात्राएं अच्छे अंकों से उत्तीर्ण हो और विद्यालय का नाम रोशन हो इसके लिए विद्यालय मैनेजमेंट अपने विद्यालय में अच्छे अध्यापकों का चयन करते हैं। जिससे अध्यापक के लगन और मेहनत के कारण विद्यालय के छात्र और छात्राएं अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होते हैं। ऐसा ही एक विद्यालय उमर्दा ब्लॉक के ठठिया क्षेत्र के जे. पी. एस. शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज पैथाना में इस वर्ष भी विद्यालय मैनेजमेंट और अध्यापकों के लगन और मेहनत के कारण विद्यालय के सभी हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट के छात्र और छात्राएं अच्छे अंकों से उत्तीर्ण हुए। जे. पी. एस. शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज पैथाना ठठिया ने अपने विद्यालय के छात्र और छात्राएं जो यूपी बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण हुए छात्र-छात्राओं को माला पहनाकर व मिष्ठान खिलाकर सम्मानित किया गया । विद्यालय के इंटरमीडिएट के छात्र अबिराज बाजपेई ने 84% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया । संस्कृति यादव व राधा पाल ने 80% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान व शिवाषीश कटियार ने 79% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में हाईस्कूल की परीक्षा में प्रज्ञा यादव ने 80% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, राखी 74% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान व मानशी यादव ने 73% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय परिवार इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है। विद्यालय के संस्थापक जय प्रकाश यादव ने छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित कर सम्मानित करते हुए अच्छी शिक्षा के साथ-साथ संस्कारवार बनाना अपना लक्ष्य बताया। इस अवसर पर हिन्दी प्रवक्ता सुधांशु पटेल, अंग्रेजी प्रवक्ता सी.पी. कुशवाहा, गणित प्रवक्ता सुशील यादव, भौतिक विज्ञान प्रवक्ता सरोज पाल, जीव विज्ञान प्रवक्ता राम गोविन्द रसायन विज्ञान प्रवक्ता अभय चौहान, गृह विज्ञान प्रवक्ता मोहिनी एवं नरेन्द्र अवस्थी, पुष्पेन्द्र कुमार सहित समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाये उपस्थित रहे। इस अक्सर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या नित्या यादव द्वारा बताया गया कि इस ग्रामीण क्षेत्र में विद्यालय के छात्र-छात्राओं का बेहतर प्रदर्शन यह दिखाता है कि ग्रामीण क्षेत्र में भी शिक्षा का स्तर बहुत तेजी से बढ़ रहा है। विद्यालय में छात्र -छात्राओं को शहरी वातावरण प्राप्त कराकर उनका सर्वांगीण विकास करने का प्रयास करते हुए शिक्षा के साथ-साथ अनुशासित व चरित्रवान बनाना प्राथमिकता में है। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा में आप सभी छात्र-छात्राओं ने अपने अथक परिश्रम से यह सफलता प्राप्त की है। यह सफलता आपके अभिभावकों व गुरुजनों को गौरवान्वित करती है। आप सभी को उज्जवल भविष्य की अनन्त शुभकामनायें सहित आप सबका भविष्य उज्जवल हो।

By eid eid

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *