ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार



कन्नौज। तिर्वा नगर के सरस्वती शिशु मंदिर में मातृ मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में अतिथियों के अलावा बच्चों के अलावा उनके अभिभावकों ने भी बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर जमकर वाहवाही लूटी गई। विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची एआरटीओ इज्या तिवारी, कार्यक्रम की अध्यक्ष कृष्णा गुप्ता, विशिष्ट अतिथि के रूप में तिर्वा नगर पंचायत की पूर्व ईओ देवांशी दीक्षित ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन करके और पुष्पार्चन करके किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य राजबहादुर जी ने अतिथियों का परिचय कराकर मातृ सम्मेलन पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में विधालय के बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यकम का प्रस्तुतीकरण किया गया।
बच्चों के प्रति कर्तव्यबोध को लेकर उपरोक्त अतिथियों ने प्रकाश डाला।
शिशु ईश्वर की उत्तम कृति है, शिशु कि प्रथम पाठशाला परिवार तथा प्रथम गुरु मां है।
मां शब्द जगदंबा का प्रतिरूप और शक्ति का श्रोत है। शिशु के बिकास में मां की अहम भूमिका है। मां चाहे तो पुत्र को ध्रुव की तरह तपस्वी बना सकती है।
कार्यक्रम में बच्चों के प्रति अभिवावकों के सुझाव भी लिया गये।
कार्यक्रम का संचालन अंशू जी ने किया।
प्रबंध समिति के सुरेश सिंह सेंगर, रमेश चंद्र यादव, सहित विद्यालय परिवार के गुरुजन और अभिभावक मौजूद रहे।

