ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार



कन्नौज। जनपद के कस्बा जलालाबाद में असलहा धारी बेखौफ चोरों का आतंक देखने को मिल रहा । जहाँ एक या दो बार नही वल्कि चार बार बेखौफ बदमाशों ने कस्बा में दुधारू पशुओं को निशाना बनाया । बेखौफ बदमाशों का यह गैंग
पिकअप पर सवार होकर असलहा की दम पर पशुओं की करते हैं चोरी।
देर रात एन एच 34 के निकट जलालाबाद में पिकअप सवार बदमाशों ने दो दुधारू पशुओं की चोरी की वारदात को दिया अंजाम।
दो कीमती भैंसों को पिकअप से लाद ले गए बदमाश ।
पीछा करने पर असलहा से फायर करने की धमकी भी देते हैं बदमाश। असलहा की दम पर बेखौफ बदमाशों का दिन प्रति दिन खौफ बढ़ता जा रहा है।
कस्बा जलालाबाद में चौथी बार असलहा धारी बदमाशों ने बारदात को दिया अंजाम। कस्बा के रहने बाले रामआसरे की भैसे उनके मकान के सामने बधी थी जिसमे से दो भैसों को बदमाश पिकअप गाड़ी से ले गए । उनका कहना था कि बदमाशों के पास असलहा भी होते है अगर कोई पीछा भी करे तो खुद की जान जोखिम में डाले। इससे पहले भी उसी इलाके से दुधारू पशुओं की चोरी असलहों की दम पर की जा चुकी है । बही अगर जसोदा पुलिस की बात की जाए तो यह बसूली में व्यस्त रहते है जिससे कस्बा में बदमाशों की दहशत बरकरार। वही ग्रामीणों की माने तो पुलिस गश्त पर भी सबाल खड़े होता है कि आखिर पुलिस गश्त होती रही और हाइवे के निकट दूधिया रोशनी से चकाचौंध से भरपूर इलाके में दुधारू पशुओं की चोरी की वारदात को अंजाम दे कर फरार हो जाना पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है । खास बात यह है कि उसी इलाके से 8 दुधारू पशुओं को बदमाश पिकअप से ले गए जिसमें अभी तक एक भी चोरी का खुलासा नही कर सकी पुलिस । अब देखने बाली बात होगी कि क्या पुलिस असलहा धारी बेखौफ बदमाशों को पकड़ने में कामयाब होती है य फिर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा।

