रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर।

बागपत /बागपत मे जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद बागपत में प्रस्तावित अमूल डेयरी प्लांट के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा बैठक की। यह प्लांट लगभग 18 एकड़ जमीन पर 600 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित किया जाएगा, जो जनपद के औद्योगिक एवं कृषि क्षेत्र के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगा सहकार से समृद्ध की ओर बागपत।
जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों—जैसे भूमि व्यवस्था, विद्युत, जल, पर्यावरण (पॉल्यूशन बोर्ड), और नेशनल हाईवे डेवलपमेंट अथॉरिटी—के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्यों को समयबद्ध, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण ढंग से सम्पन्न करें। उन्होंने भूमि आवंटन, आधारभूत संरचना, सड़क संपर्क, विद्युत आपूर्ति तथा पर्यावरणीय स्वीकृतियों की स्थिति की गहन समीक्षा की।
इस अवसर पर अमूल कंपनी के प्रतिनिधियों ने जानकारी दी कि प्लांट का निर्माण कार्य सितंबर 2026 तक पूर्ण कर लेने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। कंपनी का दावा है कि यदि सभी विभागों का अपेक्षित सहयोग मिला तो यह कार्य अगले 15 माह में ही पूर्ण कर लिया जाएगा।
प्लांट की स्थापना से जनपद के हजारों लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा, साथ ही स्थानीय दुग्ध उत्पादक किसानों को भी अपनी उपज का उचित मूल्य और स्थायी बाजार मिलेगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि अमूल प्लांट निर्माण कार्य में किसी भी तरह की किसी विभाग स्तर पर कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए समय अंतर्गत संबंधी विभाग अपना कार्य पूर्ण करें जिससे कि जनपद के प्रतिष्ठित प्रोजेक्ट को गति मिल सके।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व पंकज वर्मा अपर जिलाधिकारी न्यायिक सुभाष सिंह ,एसडीएम बागपत अविनाश त्रिपाठी,सी ई ओ अमूल संजय करमचंदानी, प्रोजेक्ट मैनेजर संजीव कुमार सिंह आदि अधिकारी उपस्थित रहे ।

By eid eid

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *