रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर

बागपत / जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने ब्रह्द गौ संरक्षण केंद्र खट्टा पहलादपुर का निरीक्षण किया 620 गौवंश संरक्षित थे 7 शेड संचालित बनाए गए गौ संरक्षण केंद्र का अत्यधिक क्षेत्रफल को देखकर उसमें ओर शेड बनाए जाने के निर्देश दिए ग्राम पंचायत इसका अच्छे से संचालन करें जो गौ वंश कमजोर दिखाई दे रहे हैं उन्हें खान-पान अच्छा दिया जाए
कम से कम दोस्त संरक्षक को सफाई कर्मचारी 24 घंटे गौ संरक्षण केंद्र में रहने चाहिए बिना बताए घर न जाए गो संरक्षण केंद्र में चार कैमरा संचालित है किंतु उनका डिस्प्ले गौसंरक्षण केंद्र में नहीं लगा मिला जिस पर नाराजगी व्यक्ति और बैकअप लेने के निर्देश दिए गोबर गैस प्लांट से 3 किलो वाट तक विद्युत ऊर्जा मिल सकेगी जो गौशाला के उपयोग में लाई जा सकती है।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम बागपत अविनाश त्रिपाठी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ अरविंद कुमार त्रिपाठी ,जिला पंचायत राज अधिकारी अरुण कुमार, उपस्थित रहे।
