×

तेज हवा के साथ हुई बारिश नें खेतों में गिरी धान की फसल

ईस्ट इंडिया टाइम्स मनोज जौहरी के साथ सुधीर कुमार।

तेज हवा के साथ हुई बारिश नें खेतों में गिरी धान की फसल

ईस्ट इंडिया टाइम्स मनोज जौहरी के साथ सुधीर कुमार।

फर्रुखाबाद/अमृतपुर ।
पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश के चलते पकने को तैयार धान की फसल खेतों में गिर रही है। इससे खराब हो रही फसल को देखकर किसान मायूस हैं।
बुधवार से शुरू तेज हवा संग झमाझम बारिश का दौर बृहस्पतिवार को दिनभर जारी रहा। शुक्रवार को भी बारिश का क्रम जारी रहा। जिले में बारिश व तेज हवा से धान की फसलें बिछ गईं। बारिश से बाजरा, उड़द, तिल समेत अन्य फसलों को भी नुकसान होने की आशंका है। काश्तकारों का बताना है कि मैं बैंक से केसीसी लेकर धान की फसल उगाई थी जो कि अचानक तेज हवा बरसात आने से वह नष्ट हो गई है| धान की फसल पकने को खड़ी हुई थी, वह जमीन दोज हो गई| हरसिंहपुर गहलवार, खजुरिया, अमृतपुर, नगला हुसा, मुजहा, करनपुर दत्त, अल्लाहदादपुर भटौली, लभेडा, चिड़िया महोलिया, मोकुलपुर,बेचेपट्टी, पिथनापुर, हरपालपुर, कोला सोता, वजीरपुर, रतनपुर पमारान, खाखिन, कमालुद्दीन देहेलिया, शेरखार, गोटिया, कनकपुर व निविया आदि गांव में भारी भरकम बरसात होने से धान की फसल नष्ट हुई है|

Previous post

बारिश व तेज हवा के चलते बिछी गन्ने की फसल बारिश ने फेरा किसानों की मेहनत पर पानी, किसान हुए परेशान

Next post

बाल विकास सेवा एवम पुष्टताहार विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में स्वाती की हुईं गोदभराई तो शनि का हुआ अन्नप्रासन

Post Comment

You May Have Missed