नगर में लगा पहला रियल टाइम एनर्जी काउंटिंग मीटर,लगेगी विघुत चोरी पर लगाम
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान कायमगंज/


फर्रुखाबाद नगर में पहला रियल टाइम एनर्जी काउंटिंग मीटर लगा गया है। मीटर लग जाने से विघुत व्यवस्था ठीक होगी वहीं विघुत चोरी पर भी लगाम लगेगी।नगर में बिजली चोरी व बिजली व्यवस्था को ठीक करने के लिए अब ट्रांसफार्मर पर रियल टाइम एनर्जी काउंटिंग मीटर लगाने का कार्य शुरु हो गया है। नगर पहला स्मार्ट मीटर चीनी मिल रोड़ स्थित उपजिलाधिकारी के आवास के पास लगे ट्रासंफार्मर पर लगाय गया। जोनल पावर के सीनियर इंजीनियर अरुण कुमार ने बताया कि स्मार्ट मीटर में इनविल्ट एण्ड सिस्टम है मीटर में दो सिम लगी हुई है। जो कि विघुत केन्द्र पर डायरेक्ट सिग्नल भेजेंगी। स्मार्ट मीटर लग जाने से मीटर रीडिंग की आवश्कता नहीं पडेगी। यह मीटर रियल टाइम एनर्जी को काउंट करके बताएगा साथ में टांसफार्मर के बंद या खराब हो जाने पर यह मीटर बंद हो जाएगा। मीटर बंद हो जाने पर विभाग को सूचना मिल जाएगी। इस दौरान चीनी मिल रोड़ स्थित रह रहे कर्मचारियों के क्वार्टरों में बिना कनेक्शन लगे एसी व कूलर देख विघुत विभाग के जेई राकेश कुमार ने बताया कि इस संबंध में वह उच्च अधिकारियों को अवगत करा कर छापामार कार्रवाई करेंगे।
Post Comment