ईस्ट इंडिया टाइम्स
रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर।

बागपत/ बिनौली /थाना क्षेत्र के बिजवाड़ा गाँव में वर्षों से चली आ रही साझी दीवार को लेकर विवाद अब गंभीर रूप लेता जा रहा है। गाँव निवासी गीता पत्नी रणवीर सिंह का आरोप है गाँव के ही कुछ दबंग लोग अमित, हरवीर, महावीर दीवार के निर्माण में लगातार बाधा डाल रहे हैं। गीता के अनुसार, यह विवाद कई सालों से चला आ रहा है। दीवार के मामले में थाने में कई बार शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की, हर बार टहला दिया गया। “थाने में पुलिस वाले सिर्फ बहाना बनाकर लौटा देते हैं, कहते हैं अभी कोई समय नहीं है, जांच चल रही है,” गीता का कहना है थाने में सिर्फ पैसे वालों की ही सुनवाई होती है, गरीबों की कोई नहीं सुनता।
पीड़ित महिला कई बार उच्च अधिकारियों को भी मामले से अवगत करा चुकी है, कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। दीवार न बनने के कारण मानसून के समय खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर होना पड़ता है,बच्चों, बुजुर्गों की सुरक्षा पर भी संकट बना हुआ है।
स्थानीय प्रशासन की निष्क्रियता, थाने की उदासीनता इस मामले में बड़ा सवाल खड़ा करती है: क्या गरीबों के लिए न्याय की कोई व्यवस्था नहीं बची है?

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *