ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल।

फिरोजाबाद/ नगर के जैन मंदिर कम्युनिटी हाल में कांग्रेस के संगठन द्वारा बनाए गए जिला व महानगर के पदाधिकारियों को पूर्व मंत्री एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी सीपी राय ने शपथ दिलाई। अतिथि पूर्व मंत्री एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी सीपी राय ने कहा कांग्रेस सभी धर्मों और जातियों के आधार पर भेदभाव नहीं करती। कांग्रेस के डीएनए में देश और समाज की सेवा कूट कूट कर भरी है। कांग्रेस देश हित में हमेशा कार्य करती हैं, कांग्रेस के नेता दुश्मनों के निशाने पर रहते हैं। कांग्रेस ने देश को आजाद कराने के संघर्ष में अनेकों बलिदान दिए। राष्ट्रपिता जो एक सच्चे राम भक्त थे, उनको भी राम के प्रति आदर न रखने वाले गोडसे ने शहीद कर दिया था। हमारे दो पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी , राजीव गांधी भी आतंकियों द्वारा शहीद कर दिए गए थे। संगठन प्रभारी अरुण यादव ने ककार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को कांग्रेस सरकार में स्वास्थ्य, रक्षा और रोजगार के लिए किए कार्यों को बताया। प्रभारी शरद उपाध्याय नंदा ने कहा हम नफरत की राजनीति नहीं करते, हम प्यार, एकजुटता के साथ समाज के हर नागरिक के विकास की बात करते हैं। प्रभारी हेमंत चाहर ने कहा हम सब को एकजुटता दिखाते हुए जन समस्याओं, सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरुद्ध संघर्ष करना है। प्रभारी महेंद्र पल सिंह राजपूत ने कहा कार्यकर्ता पदाधिकारी अपनी-अपनी जिम्मेदारी का सही निर्वहन करे, बूथ स्तर तक इसी तरह हमारी टीमें खड़ी हो।जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव ने कहा मुझे संगठन सृजन में चुनी टीम पर पूरा यकीन है निर्वाचित पदाधिकारियों द्वारा संगठन मजबूती की दिशा में अनुशासनात्मक तरीके से काम कर मजबूती प्रदान करेंगे। हम जनहित में अपने लहू की आखरी बूंद तक संघर्ष करेंग। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महानगर अध्यक्ष सफात खान राजू ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में पूर्व प्रदेश महासचिव धर्म सिंह यादव, बाबूराम निशंक, हाजी नसीर अहमद, सईद पटेल, प्रधान मिथिलेश यादव, मनीष द्विवेदी, उजमा देवी गुप्ता, कुसुम सिंह, गुड़िया, राजवीर सिंह यादव, सतीश चंद्र अग्रवाल, रामनाथ यादव, जितेन्द्र तिवारी, पार्षद नूरुल हुदा लाला राईन गांधी, अजय शर्मा, वकार खालिद, डॉ असीम खान, चांद कुरैशी, उमर फारूक, राजेश शर्मा, वैभव चतुर्वेदी, प्रदीप शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, अनिल यादव, अजय यादव, संजय यादव, अमित उपाध्याय, अमन द्विवेदी, जॉनी यादव, बीएस गौतम आदि मौजूद रहे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *