ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर /उधमसिंह नगर: ग्राम नमूना दियोहरी में तेंदुआ दिखाई देने से ग्रामीणों में दहशत गाय को बनाया निवाला रविवार की रात्रि को लगभग 3 बजे दो तेंदुए दियोहरी के पोल्ट्री फार्म के आसपास दिखाई दिए पोल्ट्री फार्म के स्वामी चनकपुर निवासी प्रधान प्रत्यासी अशरफ अली ने बताया उनके चौकीदार पोल्ट्री फार्म में तैनात रघुवीर सिंह ने सूचना दी पोल्ट्री फार्म में दो तेंदुए रात में आ गए तेंदुए ने गाय पर हमला कर दिया गाय मवेशी गंभीर रूप से घायल हो गई आसपास के लोगों ने हल्ला गुल्ला करके दोनों तेंदुए को भगा दिया जिससे दहशत का माहौल हो गया ग्रामीणों के घरों से निकलना बहुत मुश्किल हो गया चनकपुर प्रधान प्रत्यासी अशरफ अली ने वन विभाग को सूचना दे दी गई है वहीं गाय का इलाज पोल्ट्री फार्म में किया जा रहा है।