ईस्ट इंडिया टाइम्स
रिपोर्ट शाहाना बेग

शाहजहांपुर /उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल की बैठक का आयोजन हुआ.बैठक जिलाध्यक्ष पंकज वर्मा की अध्यक्षता में जलाल नगर स्थित कैम्प कार्यालय किरन ज्वेलर्स पर सम्पन्न हुई निगोही रोड जलाल नगर मुख्य इकाई का गठन किया गया इकाई के अध्यक्ष लव सचदेवा महामंत्री मोहम्मद इमरान कोषाध्यक्ष शबाब अहमद को बनाया गया मुख्य संरक्षक नावेद अहमद संरक्षक मुईज खान को नियुक्त किया गया संयुक्त महामंत्री इमरान वरिष्ठ उपाध्यक्ष फरमान भाई जेल कैफे वालों को बनाया गया नितिन गुप्ता उपाध्यक्ष बंटी हांडा मंत्री गुड्डू भाई संगठन मंत्री अतुल भाई मंत्री फूल खान उपाध्यक्ष आशिफ भाई संगठन मंत्री रविंद्र भाई मंत्री रवि वर्मा संगठन मंत्री सुरेंद्र कुमार मंत्री मयंक अग्रवाल प्रचार मंत्री आफताब जी सह संगठन मंत्री अरबाज भाई संगठन मंत्री मोहम्मद युसूफ को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया सभी का जिलाध्यक्ष पंकज वर्मा सर्राफ वालों ने फूल माला पहनाकर व मनोनयन पत्र सौंपकर स्वागत किया इस जिलाध्यक्ष ने कहा कि छोटे से छोटे व्यापारियों की आवाज है यह संगठन दलाली पसंद लोगों की इस संगठन में कोई जगह नहीं है 24 घंटे सेवा व्यापारी हित में जारी रहेगी जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनीस खान ने कहा कि जिस संगठन में सेवाभाव से काम होता है वही संगठन सर्वोपरि होता है इस अबसर पर शकील अहमद हाजी अली हसन मुदस्सिर शेख इत्यादि मौजूद रहे।