ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट
मुजीब खान/

शाहजहांपुर : पुलिस की वर्दी में इंस्टाग्राम पर फिल्मी गाने ” दिल ने यह कहा है दिल से ” पर थिरकना एक रील बाज कांस्टेबल को भारी पड़ रहा है वीडियो वायरल होने पर पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने संज्ञान लेते हुए जांच के बाद कार्यवाही के आदेश दे डाले है। क्योंकि शिकायतकर्ता द्वारा शाहजहांपुर कोतवाली में तैनात राहुल कुमार नामक कांस्टेबल की शिकायत डीजीपी उत्तर प्रदेश पुलिस को वीडियो टैग करते हुए की थी ।
यूपी पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक सोशल मीडिया यूजर ने शाहजहांपुर के सिपाही राहुल कुमार की एक रील शेयर की है। जिसमें सिपाही राहुल कुमार फिल्मी गाने पर रील बनाकर डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
यूजर ने इस वीडियो को डीजीपी को टैग करते लिखा है- शाहजहांपुर पुलिस थाना कोतवाली में तैनात इस सिपाही के गाने को डीजीपी साहब सुनकर सम्मानित जरूर करें। “दिल ने यह कहा है दिल से मोहब्बत हो गई है तुमसे”।
मामला संज्ञान में आने के बाद एसपी राजेश द्विवेदी ने चौक कोतवाली प्रभारी को मामले के जांच के आदेश दिए। जांच में सामने आया कि कांस्टेबल राहुल कुमार की 25 जनवरी 2025 को चौक कोतवाली में तैनाती हुई थी । उसके बाद 3 अप्रैल को वह सीआर पर पुलिस लाइन चले गए। उनकी जांच में रील्स बनाने की बात सामने आई है लेकिन अभी ये साफ नही हो पाया है कि वीडियो पुलिस कार्यालय के कौन से भवन की छत बनाई है। साथ ही वीडियो कितने दिन पुराना है।
एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया आरोपी सिपाही की पहचान हो गई है। कुछ अन्य बिन्दुओं पर जांच जारी है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आरोपी सिपाही के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। 8 फरवरी 2023 को यूपी पुलिस के लिए सोशल मीडिया पॉलिसी जारी की गई थी। इसके तहत ड्यूटी के दौरान सोशल मीडिया साइट्स को चलाने पर रोक लगा दी गई है। पुलिसकर्मियों को सोशल मीडिया के व्यक्तिगत इस्तेमाल नहीं करने का निर्देश दिया गया है। इस पॉलिसी में रील बनाकर प्रसिद्ध होने की चाह रखने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की बात कही गई है।