पिछले वर्ष आईएमपीसीएल ने 18 करोड़ का मुनाफा कमाया:यशपाल आर्य

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर उधमसिंह नगर: उत्तराखंड के नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहां भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहां रामनगर में स्थापित मिनीरत्न कंपनी इंडियन मेडिसिंस फार्मास्यूटिकल कॉर्पोरेशन लिमिटेड आईएमपीसी एल को बेच रही है। उन्होंने कहा है ये मिनीरत्न कंपनी एक प्रमुख दवा कारखाना है,जो देश-विदेश में आयुर्वेद और यूनानी दवाओं की आपूर्ति करता है।इस मिनीरत्न कंपनी को पिछले साल 18 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है।कंपनी सरकार को 6 करोड़ रुपए का डिविडेंड देने की भी तैयारी में है
इस कंपनी से 500 से ज्यादा कर्मचारी जुड़े हैं।हजारों छोटे किसान यहां कच्चे माल की आपूर्ति करते हैं। सरकार द्वारा कंपनी को बेचने के बाद यहां के लोग जो इस कंपनी में कार्य कर रहे हैं वह बेरोजगार हो जाएंगे।आखिर क्यों सरकार मुनाफे में चलने वाली मिनीरत्न कंपनी आईएमपीसीएल को बेचना चाहती है। उन्होंने कहा साथ की जा रही ये कारस्तानी भाजपा सरकार के आयुर्वेद और आयुष को बढ़ावा देने के खोखले दावों की पोल खोल रही है। उन्होंने कहा है कि सरकार राज्य की संपत्ति को बेचकर राज्य की जनता को भुखमरी की कगार पर पहुंचने का प्रयास कर रही है।किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *