रिपोर्ट
राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। जनपद में 2.45 लाख बिजली उपभोक्ता हैं, उनकी बिजली खपत के अनुसार सही और वास्तविक बिल उनको प्राप्त हो सके,इसके लिए ए .एम .आई .एस.पी. योजना के अंतर्गत स्मार्ट मीटर कन्नौज जिले में लगाए जा रहे हैं। स्मार्ट मीटर में भ्रांतियों को लेकर आने वाली उपभोक्ताओं की शिकायतों पर विभागीय अधिकारी विद्युत वितरण मंडल कन्नौज अधीक्षण अभियंता ने बताया कि अब स्मार्ट मीटर से असंतुष्ट बिजली उपभोक्ताओं की शिकायत के निस्तारण को चेक मीटर भी लगाए जाएंगे, जिससे उपभोक्ताओ की समस्या का समाधान हो सकेगा।
अधीक्षण अभियंता के मुताबिक, कन्नौज के 1522 उपभोक्ताओं के परिसरों पर स्मार्ट मीटर के साथ चेक मीटर भी लगाए गए हैं। वर्तमान में लगभग चालीस हजार उपभोक्ताओं के परिसरों पर स्मार्ट मीटर स्थापित भी किए जा चुके हैं।मीटर तेज चलना, रीडिंग अधिक आना, बिजली बिल ज्यादा आना, आदि उपभोक्ताओं की समस्या पर भ्रांतियां दूर हो सकें इसके लिए चेक मीटर लगवाने की व्यवस्था की गई है।शिकायतों की चेकिंग करने के लिए 50 स्मार्ट मीटरों के साथ लगाए गए चेक मीटरों का मिलान कर बिजली उपभोक्ताओं को संतुष्ट भी किया जा चुका है।अधीक्षण अभियंता ने आगे बताया कि, स्मार्ट मीटर को लेकर फैली अपवाहों पर उपभोक्ता ध्यान ना दें, और कार्यदायी संस्था में जीनस पावर इंफ्रास्ट्रक्चर लि. के कर्मचारियों को स्मार्ट मीटर लगाने में सहयोग प्रदान करें। इससे उपभोक्ताओं को लाभ और सुविधाएं भी प्राप्त होंगी। इसके तहत उपभोक्ताओं को बिजली घर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे, बिजली बिल समय पर प्राप्त होगा, विद्युत दोष एवं खपत का सारा विवरण मोबाइल एप पर प्राप्त हो सकेगा। इसके अलावा पूर्व में मीटर रीडरों द्वारा जो गड़बड़ियां की जा रही थीं वो अब नहीं की जा सकेंगी।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *