रिपोर्ट सुरेश वर्मा

बागपत।बडौत/ बिनौली गाँव में रामलीला मैदान में प्रेम मंडल रामलीला कमेटी द्वारा परंपरागत विधि-विधान से रामलीला महोत्सव का शुभारंभ किया गया।भक्तिमय वातावरण में रामलीला का ध्वज रोहण किया गया।
बैंड-बाजों की गूंज और जयकारों के बीच पूरा रामलीला मैदान उत्साह और आस्था से सराबोर हो गया। रामलीला समिति पदाधिकारियों ने बताया आने वाले दिनों में भव्य झांकियों और धार्मिक प्रस्तुतियों के साथ मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जीवन प्रसंगों का मंचन किया जाएगा। नगर के लोग हर वर्ष की भांति इस बार भी बड़े उत्साह से रामलीला का इंतजार कर रहे हैं।
रामलीला के ध्वजारोहण के साथ ही नगर में धार्मिक उल्लास और श्रद्धा का माहौल बन गया। श्रद्धालु परिवारों के साथ पहुंचकर आयोजन का हिस्सा बने और इस पावन क्षण के साक्षी बने।समाजसेवी विनीत धामा, विवेक धामा एडवोकेट, निशान धामा, अक्षय धामा और आकाश धामा सहित भारी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे।