रिपोर्ट आदिल अमान

कम्पिल/फर्रुखाबाद
उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति नारी सुरक्षा नारी सम्मान फेज-5.0 एंटी रोमियो अभियान के तहत शनिवार को कम्पिल थाना पुलिस ने के.एस.आर इंटर कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम अतुल कुमार सीओ राजेश कुमार द्विवेदी ने आपात कालीन स्थिति मे मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर साझा किए और सरल आत्मरक्षा उपाय समझाये। और मिशन शक्ति, नारी सुरक्षा, नारी सम्मान व साइबर अपराध के प्रति जागरूक किया। वही कॉलेज के प्रवंधक डॉ विकाश शर्मा ने विचार रखे। छात्राओं ने इसे प्रेरणा दायक और उपयोगी बताया।इस दौरान छात्राओं को किसी भी प्रकार की परेशानी या आपात स्थिति में तुरंत पुलिस सहायता हेतु वीमेन पावर लाइन 1090, UP112, ऑपरेशन कवच, 181 महिला हेल्पलाइन, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 1098 चाइल्ड लाइन, 155260 और 1930 साइबर क्राइम हेल्पलाइन के बारे में जानकारी दी गई।
पुलिस अधिकारियों ने छात्राओं को ऑनलाइन ठगी, साइबर बुलिंग, सोशल मीडिया पर अपराधों से बचाव के तरीके भी बताए और कहा कि किसी भी समस्या को छुपाने के बजाय तुरंत परिजनों और पुलिस से साझा करें। कार्यक्रम में छात्राओं ने सवाल पूछकर अपनी शंकाओं का समाधान भी किया। इस मौके पर कॉलेज के प्रधानाचार्य दीनदयाल व समस्त स्टॉफ मौजूद रहा।

By editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *