रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
क्षेत्र के गांव पैथान खुर्द निवासी प्रवेश व प्रवेश की पत्नी राखी एवं नन्हे लाल तीनो को पुलिस घायल अवस्था मे मेडिकल व इलाज के लिए सीएचसी लाई जहाँ इलाज के दौरान नन्हे लाल ने बताया कि उक्त प्रवेश उसका भतीजा है। वह वृद्ध भी है और पैसे से कमजोर भी हिस्सा वाट मे उसे सबसे अंदर रहने के लिए जगह दी गयी और अब जो गैलरी है उसमे से निकलने भी नहीं देते और गालिया बकते है जब गलियों का विरोध किया तो मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।