राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। जिला न्यायाधीश चंद्रोदय कुमार, जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री तथा पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने सोमवार को जिला कारागार कन्नौज का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सभी बैरकों, बंदियों की स्थिति व स्वास्थ्य सेवाओं का गहन परीक्षण किया गया। जेल अधीक्षक ने अधिकारियों को अवगत कराया कि कारागार में नियमित चेकिंग की जाती है तथा सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाती हैं। निरीक्षण के दौरान जेल की व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं।
अधिकारियों ने निर्देश दिए कि जेल के अंदर किसी भी प्रकार की प्रतिबंधित सामग्री न पहुंचे, इसके लिए सतर्कता बरती जाए। साथ ही नए कैदियों का स्वास्थ्य परीक्षण अनिवार्य रूप से चिकित्सकों से कराया जाए। पुलिस अधीक्षक ने जेल अधीक्षक को आदेशित किया कि नियमित निरीक्षण जारी रखें, बंदियों की गतिविधियों पर विशेष नजर रखें और समय-समय पर संबंधित सूचनाएं उच्चाधिकारियों को उपलब्ध कराते रहें।

By editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *