राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

ठठिया (कन्नौज)। श्रीरामलीला समिति दौलतपुर के सौजन्य से आयोजित छप्पनवां श्रीरामलीला महोत्सव इस वर्ष भी भक्ति और सांस्कृतिक उत्साह का केंद्र बना हुआ है। श्रीधाम वृन्दावन मथुरा के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा भगवान श्रीराम के जीवन प्रसंगों का भव्य मंचन किया जा रहा है, जिसे देखने के लिए क्षेत्रभर से श्रद्धालु उमड़ रहे हैं। मंगलवार की रात्रि को मंचित धनुष यज्ञ लीला में कानपुर के सुप्रसिद्ध कलाकारों ने मनमोहक अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया। संवाद, संगीत और मंच साज-सज्जा ने पूरे वातावरण को राम मय बना दिया। आयोजन समिति के अध्यक्ष विजय सिंह कन्नौजिया, प्रबंधक रामसरन राठौर, मेला प्रभारी अजय वर्मा (पूर्व प्रधान), संयोजक संतराम कटियार, पंकज शुक्ला और अतुल शुक्ला ने पूरे आयोजन को सफल और अनुशासित बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
महोत्सव में बीना कन्नौजिया का विशेष योगदान रहा, जिनके सतत सहयोग से यह धार्मिक आयोजन और अधिक भव्य रूप ले रहा है। श्रीरामलीला समिति दौलतपुर द्वारा वर्षों से निरंतर आयोजित यह परंपरा गांव की सांस्कृतिक पहचान बन चुकी है। हर शाम रामकथा और भक्तिरस से सराबोर वातावरण श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक आनंद की अनुभूति करा रहा है।

By editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *