×

तिर्वा नगर में जोरदार बारिश से लोगों को चिपचिपी गर्मी और उमस से मिली राहत

रिपोर्ट, राजेन्द्र सिंह धुआँधार, (ईस्ट इंडिया टाइम्स

तिर्वा नगर में बारिश के बाद पॉश एरिया, मुख्य मार्ग सहित कई मोहल्लों में जलभराव के हालत।

तिर्वा/कन्नौज। मानसून की आमद तो कई दिनों पहले हो चुकी है, पर जिले में कई क्षेत्र ऐसे भी हैं जहां बारिश ना होने से लोग अभी तक चिपचिपी गर्मी और उमस से परेशान थे। शुक्रवार को सुबह लोगों के चेहरे तब खिल उठे, जब सुबह साढ़े नौ बजे के करीब तिर्वा नगर में तेज वारिश शुरू हो गई। करीब एक घंटे की तेज और धीमी रफ्तार से हुई बारिश ने जहां लोगों को गर्मी से राहत दिलाई, वहीं नगर में मुख्य मार्ग से लेकर कई मोहल्लों में जलभराव की समस्या भी पैदा हो गई।
बताते चलें कि, मानसून की आमद के बाद कन्नौज जिले में कई क्षेत्रों में बेहतर बारिश हो चुकी है। वहीं तिर्वा नगर में लोग बारिश ना होने से उमस और चिपचिपाती गर्मी से परेशान थे। शुक्रवार को सुबह बारिश शुरू हुई तो बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्ग तक खुले आसमान के नीचे अपनी अपनी छतों और सड़क पर बारिश का आनंद लेते नजर आये।
एक घंटे की बारिश ने लोगों को काफी राहत देने का काम किया।
वहीं नगर के मुख्य मार्ग तिर्वा कन्नौज वाया बेला मार्ग, तिर्वा खैरनगर मार्ग, कोतवाली रोड, सहित तिर्वा के कई मोहल्लों में बारिश के कारण जलभराव की समस्या भी पैदा हो गई।
तिर्वा के मंडी बाजार सर्राफा गली, महात्मा गांधी मार्ग से लेकर अन्नपूर्णा नगर, बौद्ध नगर, मां अन्नपूर्णा मंदिर मार्ग, दौलेश्वर मार्ग, उपमंडी समिति मार्ग, सरस्वती शिशु मंदिर मार्ग, कालिका नगर, दीनानाथ स्कूल मार्ग,एस एस पी इंटर कॉलेज मार्ग सहित कई जगहों पर पानी का भराव हो गया। काफी समय बाद कहीं कहीं पानी निकल गया, लेकिन कहीं कहीं जलभराव ने लोगों के लिये समस्या पैदा कर दी।
बारिश के बाद नगर पंचायत चेयरमैन मिताली गुप्ता के प्रतिनिधि सौरव गुप्ता ने नगर पंचायत के सफाई कर्मियों को जलभराव वाले स्थानों पर भेजना सुनिश्चित किया और पानी निकलवाने का निर्देश दिया।
वहीं बारिश की शुरुआत होते ही बिजली की व्यवस्था चरमरा गई। बीते गुरुवार को पूरे दिन अव्यवस्थित रहने वाली बिजली शुक्रवार को बारिश की शुरुआत होते ही गायब हो गई। बीते गुरुवार से शुक्रवार की दोपहर तक बिजली का हाल बेहाल था।

Previous post

तिर्वा नगर में एक घंटे की बरसात के बाद खुली सफाई व्यवस्था की पोल जलभराव से कोतवाली तिर्वा बनीं टापू

Next post

नेता गौरब यादव ने करहल विधानसभा उपचुनाव के लिए भरी हुँकार, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को सौंपा आवेदन पत्र।

Post Comment

You May Have Missed