×

जिवाना के नीलकंठ आश्रम में प्रकाश पर्व पर पहुँचे भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत लिया आशीर्वाद

रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर

बागपत/ बडौत बिनौली के जिवाना के नीलकंठ आश्रम में प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में चल रहे पांच दिवसीय सामवेद पारायण महायज्ञ में दूसरे दिन गुरुवार को भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत भी पहुंचे। आयोजन में उन्होंने आहुति देकर सिद्धगुरू महाराज से आशीष प्राप्त किया।
इस अवसर पर नीलकंठ आश्रम पीठाधीश सिद्धगुरु महाराज ने श्रद्धालुओं को उपदेश देते हुए कहा कि मनुष्य के मन व व्यवहार में शांति होगी तभी वह सुख से जीवन यापन कर सकेगा। जो परमेश्वर की शरण में रहता है उसका जीवन महान बनता है परमेश्वर परमेश्वर के अनुराग में जो मनुष्य निरंतर स्नान करता है उसे परम आनंद की प्राप्ति होती है। उन्होंने कहा कि मोह, माया, इच्छाओं की चाह में परमेश्वर को भूल गए हैं। जिससे जीवन में दुख चिंता आ रही है। जिसके अंदर त्याग की शक्ति आ जाए उसकी आत्मिक उन्नति होती है। आचार्य अमित शास्त्री व अंकुर भारद्वाज ने ईश भक्ति के भजन प्रस्तुत कर भाव विभोर किया।

Post Comment

You May Have Missed