×

जन्मदिन में शामिल होने आ रहे दो सगे भाईयों की मार्ग दुर्घटना मे मौत,परिवार मे मचा कोहराम

रिपोर्ट आदिल अमान कायमगंज/ईस्ट इंडिया टाइम्स

फर्रुखाबाद सिकन्दराराऊ के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से दो सगे भाईयों की मौत हो गई। दोनो भाई जन्मदिन में शामिल होने अपने गांव अताईपुर आ रहे थे। हादसे से परिवार में कोहराम मच गया। क्षेत्र के गांव अताईपुर जदीद के मोहल्ला कूंचा निवासी पुष्पेंद्र गुरुग्राम में टैम्पो चलाता है। उसके साथ उसका छोटा भाई सुचित भी रहता है। शुक्रवार को पुष्पेंद्र के बड़े भाई गुलाब के बेटे राघव का जन्म दिन था। इस कारण पुष्पेंद्र व सुचित अपने मौसेरे भाई शनि के साथ टैंपो से गांव आ रहे थे। जब उनका टैम्पों सिकन्दराराऊ एटा मार्ग पर जा रहे थे तभी अज्ञात वाहन ने टैम्पों पर टक्कर मार दी, जिसमें पुष्पेंद्र व उसके छोटे भाई सुचित की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसका मौसेरा भाई गंभीर घायल हो गया। दुर्घटना की जानकारी परिजनों को दी जिस पर कोहराम मच गया। परिजन मौके के लिए रवाना हो गए। एक साथ दो भाई की मौत पर गांव में सन्नाटा छा गया। मां चरन देवी, भाई जवाहर, हीरा, गुलाब व अन्य परिजन चीत्कार करने लगे। परिजनों ने बताया सुचित एक माह पहले ही अपने भाई के पास गया था। मृतक के भाई गुलाब ने बताया कि हाथरस में दोनो भाईयों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है।

Previous post

शकुन्तला देवी शिक्षण संस्थान में कारगिल विजय दिवस का किया गया आयोजन, बच्चों ने उमदा बनाये पोस्टर

Next post

10 करोड़ 37 लाख रूप मनरेगा अंतर्गत रोजगार सृजन व परिसंपत्तियों के निर्माण हेतु किया: सरिता देवी

Post Comment

You May Have Missed