×

भाजपा नेता से मारपीट में पुलिस ने किया आठ पर मुकदमा दर्ज

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कंपिल/फर्रुखाबाद
तमंचा दिखाकर भाजपा नेता से मारपीट करने के मामले में पुलिस ने आठ युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव मिस्तनी निवासी भाजपा नेता शीलेन्द्र गुप्ता सोमवार शाम अपने साथी बंटी दीक्षित के साथ बाइक से कस्बे की ओर जा रहे थे। इसी दौरान गांव रौकरी निवासी राजू ट्रैक्टर लेकर आया था और जान से मारने की नीयत से बाइक में टक्कर मार दी थी। टक्कर लगते ही दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े। आरोप है कि मौके पर मौजूद गांव रौकरी निवासी सुमित और सुखवीर ने उन्हें उठाने के बजाय गाली-गलौच कर लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया। जब दोनों ने विरोध किया तो दबंग राहुल ने तमंचा दिखाकर गोली मारने की धमकी दी, जबकि मेघ सिंह ने हसिए से वार कर बंटी को घायल कर दिया गया था। इसके बाद मेघ सिंह, महाराम और लेखपाल ने पत्थरों से हमला किया था। एसओ विश्वनाथ आर्या ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना की जा रही है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Previous post

अस्पताल पहुंचे सीएमओ, आयुष्मान कार्ड न बनने पर जताई नाराजगी, जल्द ही अस्पताल में होंगे अल्ट्रासाउंड,आएगी नई मशीन

Next post

दवंगो ने घर जा रहें फल बिक्रेता को मारपीट कर किया लहूलुहान, पुलिस ने कराया मेडिकल

Post Comment

You May Have Missed