पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में बिगड़ी बच्चे की तबियत: टूंडला रेलवे स्टेशन पर रोकी गई नॉन स्टॉप ट्रेन, 10 मिनट तक खड़ी रही
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल।

फिरोजाबाद । नई दिल्ली से पुरी जा रही पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के एसी कोच में यात्रा कर रहे एक दंपति के 12 वर्षीय बेटे की अचानक तबियत खराब हो गई। उसे सांस लेने में तकलीफ होने के साथ साथ तेज बुखार आ गया और खांसी भी शुरू हो गई। परिजनों ने कोच अटेंडेंट को मामले की जानकारी दी। जिसे गंभीरता से लेते हुए नॉन स्टॉप ट्रेन को कुछ देर के लिए टूंडला रेलवे स्टेशन पर रोका गया। जहां, बच्चे को दवा देने के बाद उसे गंतव्य के लिए रवाना किया गया।
बताते चलें कि, नई दिल्ली निवासी भवानी सिंह अपनी पत्नी और 12 वर्षीय बेटे के साथ कोच नंबर बी4 में सीट संख्या 25, 26 और 28 पर, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से भुवनेश्वर जा रहे थे। कि, तभी, टूंडला से पहले अचानक उनके बेटे की तबियत खराब हो गई। उसे सांस लेने में तकलीफ होने लगी। बुखार के साथ ही खांसी भी उठने लगी। इसे देखकर पिता ने कोच में तैनात डिप्टी सीआईटी प्रयागराज किशोर सिंह को मामले से अवगत कराया। उन्होंने कंट्रोल रूम को मामले से अवगत कराया। बच्चे की तबियत को देखते हुए रात एक बजकर 23 मिनट पर नॉन स्टॉप ट्रेन को टूंडला रेलवे स्टेशन पर रोका गया। जहां पहले से मौजूद डाक्टरों की टीम ने बच्चे की जांच पड़ताल कर उसे दवा दी। उसके बाद ट्रेन को एक बजकर 32 मिनट पर गंतव्य के लिए रवाना किया गया।
Post Comment