ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल

फिरोजाबाद । अंतर्राष्ट्रीय नशा उन्मूलन एवं अवैध तस्कर विरोधी दिवस के अवसर पर समाज में मादक द्रव्यों के सेवन से उत्पन्न दुष्परिणामों के प्रति जन-जागरूकता फैलाने एवं नागरिकों विशेषकर युवाओं को नशा मुक्त जीवन के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा एडीआर भवन परिसर में जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डॉ. बब्बू सारंग के मार्गदर्शन एवं प्रभारी सचिव डॉ. निधि यादव के नेतृत्व में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें, नालसा द्वारा संचालित डीएडब्ल्यूएन अभियान की विस्तृत जानकारी दी गई और “तुम मत गिरना” शीर्षक जिंगल एवं अधिकारिक जागरूकता वीडियो का प्रदर्शन किया गया। तथा, नशे के दुष्परिणामों, पुनर्वास सेवाओं तथा कानूनी सहायता उपलब्ध कराने की प्रक्रिया को सरल भाषा में समझाया गया।

इस अवसर पर #SayNoToDrugsYesToLife, #DrugsFreeIndia, #WarAgainstAddiction, #NashamuktBharat, #NopeToDope जैसे हैशटैग्स के साथ जागरूकता संदेशों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर व्यापक रूप से साझा किया गया।

कार्यक्रम में पैनल अधिवक्ता सुश्री अनुभूति दुबे, डिप्टी एलएडीसीएस आदित्य प्रताप सिंह, असिस्टेंट एलएडीसीएस स्वाति मिश्रा एवं भावना यादव सहित प्राधिकरण से जुड़े अन्य अधिकारियों एवं पैरालीगल वालंटियर्स की सक्रिय भागीदारी रही। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जनहित में इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम भविष्य में भी निरंतर आयोजित किए जाते रहेंगे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *