फोर्स को किया गया ब्रीफ, अधिकारियों ने मौके पर लिया जायजा


ईस्ट इंडिया टाइम्स
रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर।
बागपत/ श्रावण मास के पावन अवसर पर महाशिवरात्रि एवं कांवड़ यात्रा-2025 को सकुशल संपन्न कराने हेतु बागपत पुलिस पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रही है। पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार राय के निर्देशन में जिले के विभिन्न कांवड़ मार्गों पर सुरक्षा व्यवस्था का निरंतर जायजा लिया जा रहा है।पुलिस अधिकारियों ने कांवड़ मार्गों पर तैनात पुलिस बल को ब्रीफ किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जगह-जगह चेक पोस्ट, ड्रोन कैमरों के जरिए निगरानी, यातायात प्रबंधन और रात्रिकालीन गश्त की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं।
पुलिस अधीक्षक का कहना है कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण और सुरक्षित बनाने के लिए पुलिस-प्रशासन सतत निगरानी कर रहा है।
हर संवेदनशील स्थान पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात
कांवड़ियों से संवाद कर पुलिस ले रही फीसराहनश्रद्धालुओं ने की व्यवस्था की सराहना