जेई व ठेकेदार के आश्वासन के बाद सड़क निर्माण शुरु
रिपोर्ट सुदेश वर्मा
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/11/IMG-20241109-WA0052-767x1024.jpg)
बागपत/बडौत।
बडौत मेरठ मार्ग से जिवाना गांव तक जिला पंचायत द्वारा कराए जा रहें सड़क निर्माण कार्य ग्रामीणों द्वारा रोके जाने के बाद शनिवार को मौके पर पहुंचे जेई के आश्वासन के बाद सड़क निर्माण शुरु हुआ।
बडौत मेरठ मार्ग पर माखर पुलिस चौकी से जिवाना तक करीब 1125 मीटर लंबी जर्जर हुई सड़क का जिला पंचायत द्वारा
दोबारा निर्माण कराया जा रहा है। ग्रामीणों ने मानक के अनुरूप कार्य नही होने पर शुक्रवार को रुकवा दिया था। जिसका समाचार मीडिया में प्रसारित हो गया था। जिसके बाद शनिवार को जेई सूबेदार खान ठेकेदार के साथ मौके पर पहुंचे। वहां मौजूद ग्राम प्रधान विपिन सोलंकी व ग्रामीणों को कार्य मानक के अनुरूप कराने का आश्वासन देने के बाद कार्य दोबारा शुरू हुआ।
फोटो: जिवाना गांव में ग्रामीणों को आश्वासन देते जेई सूबेदार खान
Post Comment