×

एक दिसंबर को चामुंडा देवी मंदिर पर होगा 9 कुंडली गायत्री महायज्ञ।

रिपोर्ट मुनीश उपाध्याय।

बिजनौर/धामपुर।तहसील क्षेत्र में शेरकोट रोड ग्राम सुहागपुर के सामने स्थित मां चामुंडा देवी (कोरट वाली) गायत्री परिवार की ओर से प्रातः 9: 00 बजे से नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। संबंध में गायत्री परिवार के सदस्य एवं मौज्जमपुर जैतरा निवासी देवराज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया गया है कि गायत्री परिवार के तत्वावधान में मानवीय सुख व शांति की भावना से इस महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें नौ हवन कुंड़‌ के माध्यम से विधि विधान मंत्रोच्चारण के साथ आहुतियां समर्पित की जायेगी। कार्यक्रम में गायत्री परिवार के सदस्यों के अतिरिक्त काफी अधिक संख्या में सनातन परिवारों के द्वारा भाग लेने की सम्भावना है। कार्यक्रम के अंत में दोपहर एक बजे से विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा।

Post Comment

You May Have Missed