×

प्रेमी से संबंध रखने से नाराज भाईयों और पति ने की धार दर हथियार से की हत्या

रिपोर्ट वीरेंद्र तोमर

बागपत/बिनौली/शादी के बाद भी प्रेमी से संबंध रखने से नाराज भाईयों और पति ने बुधवार रात बिनौली गांव में घर के अंदर महिला की धारदार हथियार से गर्दन रेतकर हत्या कर दी और शव को खेत में गड्ढे में दबा दिया। वारदात के बाद पुलिस ने स्वजन को हिरासत में लेकर पूछताछ की और महिला के शव को बरामद कर लिया। पुलिस घटना की जांच कर रही है। इस घटना में शामिल आरोपितों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।
बिनौली गांव में 20 वर्षीय सुमन पुत्री स्व. जगदेव का अपने ही गांव के रहने वाले नीरज उर्फ छोटू पुत्र किरणपाल से कुछ समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इसी जानकारी स्वजन को हुई तो उन्होंने विरोध करते हुए सुमन पर नीरज से मिलने पर पाबंदी लगा दी, लेकिन सुमन

को जानकारी होने के बाद उसने भी सुमन के प्रेम-प्रसंग का विरोध किया। यह बात नीरज को पता चली तो उसने सुमन के पति कृष्ण को फोन पर धमकी दी। कृष्ण कुछ दिनों पहले अपनी पत्नी सुमन को मायके बिनौली में छोड़कर चला गया। उसके कई दिन बाद सुमन नीरज के साथ घर छोड़कर फरार हो गई। इसका पता सुमन के स्वजन को चला तो उन्होंने नीरज के स्वजन पर सुमन को वापस लाने का दबाव बनाया, जिसके बाद नीरज सुमन को अपने घर ले गया। बुधवार की शाम नीरज के स्वजन सुमन को उसके घर छोड़कर चले आए। सुमन के प्रेम-प्रसंग को लेकर उसके भाईयों ने पुरजोर विरोध किया, लेकिन सुमन नहीं मानी, जिसके बाद रात के समय सुमन के भाई उसे मकान के ऊपर कमरे में ले गए जहां सुमन की धारदार हथियार से गर्दन रेतकर हत्या कर दी। इसके बाद 100 को दादरी मार्ग पर जंगल में ले जाकर एक गाने के खेत में 4 फुट गहरा गड्ढा खोदकर उसमें दबा दिया महिला के प्रेमी ने देर रात थाना पुलिस को सूचना दे दी इसके बाद पुलिस ने डॉबीज देकर महिला के सूजन को हिरासत में ले लिया जिनकी निशानदेही पर जंगल से सब को बरामद किया गया पुलिस ने सबको पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया पुलिस ने महिला के पति सहित पांच को हिरासत में लेकर पूछताछ करने जारी है

Post Comment

You May Have Missed