×

विद्युत विभाग के कर्मचारियों को टेंपरेरी ट्रांसफार्मर ले जाने से रोकास्थानीय निवासियों और कर्मचारियों के बीच हुई तीखी नोंकझोंक।

रिपोर्ट वीरेंद्र तोमर।बागपत।

शहर के पांडव मार्ग कब्रिस्तान के समीप मौजूद लगे टेंपररी ट्रांसफार्मर को लेने आए विद्युत कर्मचारियों स्थानीय लोगों रोक दिया है। उनका कहना है कि पहले विभाग द्वारा इसके स्थान पर दूसरा ट्रांसफार्मर लगाया जाए। जिसको लेकर स्थानीय लोगों और विद्युत विभाग के कर्मचारियों की तीखी नोंकझोंक हुई।बता दें कि शुक्रवार को पांडव मार्ग कब्रिस्तान के समीप रखा ट्रांसफार्मर फुंक गया था। जिसके कारण कई मुगलपुरा, माता कालोनी, कोर्ट रोड से लेकर गायत्री पुरम तक की बिजली प्रभावित हुई थी। बिजली की समस्या को देखते हुए विद्युत विभाग ने रात के समय टेंपरेरी ट्रांसफार्मर जोड़ कर बिजली चालू करा दी थी। शनिवार की सुबह विद्युत विभाग के कर्मचारी टेंपरेरी ट्रांसफार्मर को लेने पहुंचे तो हंगामा खड़ा हो गया। लोगो का कहना है कि विद्युत विभाग ने ट्रांसफार्मर बिना ठीक किए ही टेंपरेरी ट्रांसफार्मर को ले जा रहे हैं। जिसके कारण लोगो को विद्युत कटौती का सामना करना पड़ेगा। हालाकि एसडीओ ने फोन के मध्यम से स्थानीय लोगों को समझाने की कोशिश की, मगर लोगो का कहना है कि जब तक खराब ट्रांसफार्मर ठीक नहीं किया जायेगा, तब तक टेंपरेरी ट्रांसफार्मर नही ले जाने देंगे।इस मौके पर कलीम अहमद, शकूर अब्बासी, अहसान कुरैशी, हाजी वसील, नदीम, मुंशी लोहार, रोजी आदि मौजूद रहें।

Previous post

भाजपा जिलाध्यक्ष ने सीएम योगी से की मुलाकात जिले की समस्याएं बताईं, भाजपा कार्यकर्ताओं की समस्याओं से भी कराया अवगत, सीएम ने जल्द समाधान का दिया आश्वासन

Next post

अल्मोड़ा अतिथि शिक्षको को 25 जुलाई तक मानदेय नहीं दिया तो होगा आंदोलन: हरीश चौहान

Post Comment

You May Have Missed