जम्मू से कोलकाता जा रही हिमगिरी एक्सप्रेस के पहिए में लगी आग रेलवे विभाग में आग लगने से मचा हड़कंप
जनपद बिजनौर के नगीना में जम्मू से कोलक्तता जा रही हिमगिरि ट्रेन के पहिए का ब्रेक जाम होने से ट्रेन के पहिये में तेज़ धुआं उठने से लगी आग ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों ने आग। लगने से मची खलबली आपको बताते चले जम्मू से हावड़ा जा रही हिम्ग्री के एस 5 कोच के नीचे पहिये में ब्रेक जाम लगने से लगी आग को रेल्वे फटक के गेटमैन ने नगीना स्टेशन मास्टर को सत्तेवीर सिंग को दी जानकारी जिसपर ट्रेन को मठेरी फाटक पर रोक कर आग को बुझाया गया जिसके ट्रैन को नगीना स्टेशन पर लाकर ट्रैन की बारीकी से आग लगने के कारण की जांच परख के बाद ट्रेन को हावड़ा के लिए रवाना किया गया।
Post Comment