×
Featured Video Play Icon

जम्मू से कोलकाता जा रही हिमगिरी एक्सप्रेस के पहिए में लगी आग रेलवे विभाग में आग लगने से मचा हड़कंप

जनपद बिजनौर के नगीना में जम्मू से कोलक्तता जा रही हिमगिरि ट्रेन के पहिए का ब्रेक जाम होने से ट्रेन के पहिये में तेज़ धुआं उठने से लगी आग ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों ने आग। लगने से मची खलबली आपको बताते चले जम्मू से हावड़ा जा रही हिम्ग्री के एस 5 कोच के नीचे पहिये में ब्रेक जाम लगने से लगी आग को रेल्वे फटक के गेटमैन ने नगीना स्टेशन मास्टर को सत्तेवीर सिंग को दी जानकारी जिसपर ट्रेन को मठेरी फाटक पर रोक कर आग को बुझाया गया जिसके ट्रैन को नगीना स्टेशन पर लाकर ट्रैन की बारीकी से आग लगने के कारण की जांच परख के बाद ट्रेन को हावड़ा के लिए रवाना किया गया।

Previous post

बच्चे को दवा दिलवाकर लौटते समय,बाइक सवार महिला की मौत,दो घायल नगला कोठी के समीप हुआ हादसा, हाईवे किया जाम

Next post

डबल डेकर बस और ट्रक में हुए भीषण सड़क हादसे में 3 की मौत, 20 यात्रियों की हालत गंभीर।

Post Comment

You May Have Missed