ट्रांसफार्मर से फाल्ट दो सौ घरों की बिजली गुल, इस भीषण गर्मी मे उपभोक्ता रहे परेशान
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कंपिल/फर्रुखाबाद
बिजली उपकेंद्र कंपिल के थाने के पास लगे 100 केवीए ट्रांसफार्मर को आने वाली 11 हजार लाइन मे फाल्ट होने से शुक्रवार रात आधे कस्बे की बत्ती गुल हो गई।
बिजली जाने से कस्बे के मोहल्ला पट्टी मदारी शहरी, टीचर कालोनी, अम्बेडकर नगर सहित कई मोहल्ले के करीब 200 सौ घरो मे बिजली आपूर्ति की जाती है। रात भर लोग गर्मी से परेशान रहे। सुबह करीब 6 बजे लाइन मैन ने फाल्ट सही कर बिजली आपूर्ति शुरू कर दी।
मोहल्ला पट्टी मदारी शहरी निवासी उपेंद्र अनूप यादव, शिवू सोनी,राज गुप्ता,संजू गुप्ता, अनुराग, मनोज आदि ने बताया की आये दिन ट्रांसफार्मर को आने वाली लाइन मे फाल्ट होते रहते है। उन्होने कहा बिजली विभाग जर्जर तार को मरम्मत करके बिजली आपूर्ति कर देता है। जिससे बार बार फाल्ट की समस्या बनी रहती है। जेई प्रमोद कुमार को फोन किया गया। मगर उनका फोन स्विच आफ था।
Post Comment