अनियंत्रित होकर टेम्पो पलटा, एक की हालत गंभीर
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
कम्पिल क्षेत्र के गांव लुखड़ापुर निवासी गोपी चन्द्र किसी काम से अलीगंज गया था जब वह टेम्पो से बापस आ रहा था तभी रास्ते मे गांव भौरूआ के पास टेम्पो अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमे लगभग आधा दर्जन सबारिया बैठी थी सभी दब गई उनकी चीख पुकार सुन आसपास के लोग उधर दौड़े और दबे लोगों को टेम्पो से बाहर निकाला जिसमे उक्त गोपी चन्द्र गंभीर घायल हो गया उसे 108 एम्बुलेंस की सहायता से सीएचसी भर्ती कराया गया जहाँ प्राथमिक इलाज के बाद उसे लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया।


Post Comment