फिरोजाबाद ।

छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से डॉ० नूतन राजपाल, नीतू सिंह के कुशल नेतृत्व में दाऊ दयाल महिला महाविद्यालय के गृह विज्ञान विभाग द्वारा परिसर में हुनर हाट का आयोजन किया गया। जिसमें, स्नातक एवं परास्नातक की छात्राओं ने रंगोली, इस्क्रीन, ब्लॉक, बधनी, स्टेंसिल प्रिंटिग से सुंदर सुंदर दुपट्टे, सूट्स, चादर, कुशन कवर, रूमाल तथा विभिन प्रकार की एम्ब्रॉयडी से आकर्षक वस्त्र जैसे सिंधी कढ़ाई, लखनवीं कढ़ाई, कसूती, कच्छ की काठियावाड़ फुलकारी, कशीदाकारी व अन्य कढ़ाई के सौंदर्यात्मक सामान और विभिन्न प्रकार के अचार, नमकीन, पापड़, जैम, जेली, चिप्स तथा सूखे फलों व सब्ज़ियों के प्रदर्शन के साथ साथ घर को सुंदरता प्रदान करने हेतु कलात्मक फूलदान, पेरदान, दीवार पर सजाने के लिए फोटो फ़्रेम, बंदनवार, मैक्रम का व जुट का पर्स झूला बनाया। जो, सभी के आकर्षण का केंद्र रहा। इसमें विभाग की 40 छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग कर अपनी अद्भुत कला कौशल का प्रदर्शन किया।

छात्राओं के सराहनीय एवं प्रशंसनीय रचनात्मक गतिविधियों से प्रभावित होकर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर रेनू वर्मा ने उनकी भूरी- भूरी प्रशंसा की तथा आयोजक मंडल को बधाई प्रेषित करते हुए बताया कि, छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से हुनर हाट का आयोजन किया गया है। स्वरोजगार के माध्यम से छात्राएं लघु उद्योग प्रारंभ कर अपने घर की आर्थिक स्थिति को भी मजबूत कर सकती हैं।

प्रदर्शनी में मुख्य रूप से प्रो. विनीता गुप्ता, प्रो.विनीता यादव, प्रो.प्रीति अग्रवाल, प्रो. रंजना राजपूत, डॉ.छाया बाजपेयी, डॉ ज्योति अग्रवाल, डॉ. सरिता रानी, डॉ.संध्या चतुर्वेदी, डॉ.शालिनी सिंह, डॉ. गरिमा सिंह, डॉ. निधि गुप्ता, डॉ.माधवी सिंह, डॉ.अंजू गोयल, डॉ.नम्रता त्रिपाठी, डॉ.स्नेहलता, डॉ.श्वेता, सहित महाविद्यालय परिवार के अन्य शिक्षिकाओं ने अवलोकन किया। प्रदर्शनी को सफल बनाने में विभाग की शिक्षिका शिखा यादव एवं वीरेश यादव का विशेष सहयोग रहा।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *