साहसी बालिका संस्था द्वारा गमा देवी मंदिर में साफ सफाई कर स्वच्छता की अलख जगाई।
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान




कायमगंज/फर्रुखाबाद
साहसी बालिका संस्था कायमगंज द्वारा चिलौली में स्थित गमा देवी मंदिर में साफ सफाई अभियान चलाया गया।
दुर्गा पूजा व नवमी पर मंदिर में जगह जगह पर पोलीथीन फूल पत्ती पूङी हलवा को इकट्ठा कर, पूङी हलवा को गौ शाला गायों को दिया गया।
इस प्रकार संस्था के सदस्यों ने मंदिर परिसर को साफ सफाई कर स्वच्छता की अलख जगाई..
संस्था से खुशबू मिश्रा,
शिल्की मिश्रा, अंजू यादव, निकेता शाक्य, दिव्या शाक्य, कशिश, अनामिका ने सफाई अभियान में सहयोग किया।
Post Comment