ईस्ट इंडिया टाइम्स
रिपोर्टर यूसुफ हसन खां


कायमगंज/फर्रूखाबाद/शॉर्ट सर्किट से मोबाइल की दुकान में लगी आग से हजारों का नुक़सान हो गया आग लगने से दुकान के अंदर गैस और धुंआ भर गया तेज़ धमाके साथ दुकान का शटर टूट कर बाहर गिर पड़ा। कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव
क्यूनुनवारा निवासी अंकित शर्मा की दुकान कायमगंज/कम्पिल मार्ग
गांव रायपुर ख़ास में मोबाइल रिपेयरिंग व मोबाइल के घुटकर समान की दुकान है दुकानदार अपनी दुकान बंद करके घर आ गया सोमवार रात लगभग नौ बजे बंद दुकान में अचानक धमाका हो गया धमाके की आवाज़ की गूंज से लोग सहम गय और भीड़ जमा हो गई। उसी समय तेज़ धमाके के साथ शटर भी टूटकर गिर गया, दुकान में लगी आग से हजारों रुपए का नुक़सान हो गया