ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरोचीफ ताहिर कुरैशी मथुरा

मथुरा 06 मई/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा एवं संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), आगरा द्वारा दिये निर्देश के क्रम में परिवहन विभाग, मथुरा के अधिकारियों द्वारा डग्गेमार वाहनों के विरूद्ध विशेष चैकिंग अभियान चलाया। इसी क्रम में राजेश राजपूत, वरि० सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन-प्रथम दल), मथुरा द्वारा सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक, उ०प्र०रा०स०परि०नि०, मथुरा के साथ संयुक्त अभियान में गोवधर्न चौराहे पर डग्गेमारी कर रही 06 बसों तथा स्कूलों में अवैध रूप से संचालित 06 निजी ईको कार को भी निरूद्ध किया गया, इस तरह कुल 12 वाहन निरूद्ध किये गये। मनोज प्रसाद वर्मा, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन-द्वितीय दल), मथुरा द्वारा 05 डग्गेमार वाहनों को चालान / निरूद्ध किया गया तथा श्री संदीप चौधरी, यात्रीकर अधिकारी एवं सुश्री पूजा सिंह, यात्रीकर अधिकारी, मथुरा द्वारा क्रमशः 08 तथा 10 डग्गेमार वाहनों को चालन किये गये। राजेश राजपूत वरि० सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन-प्रथम दल), मथुरा द्वारा अवगत कराया गया कि डग्गामर वाहनों के विरूद्ध यह अभियान निरंतर जारी रहेगा तथा सभी स्कूल संचालको एवं अभिभावको से अपील है कि अपने बच्चो के जीवन के साथ खिलवाड़ न करे। बच्चों को वैध प्रपत्र युक्त वाहन में ही स्कूल भेजें।

By eid eid

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *