ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सुधीर सिंह

कायमगंज/फर्रूखाबाद
कंपिल के गांव गौरखेड़ा में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। गांव गौरखेड़ा निवासी चंदन की 25 वर्षीय पत्नी अर्चना का शव शाम को उनके घर के कमरे में कुंडे से लटका मिला। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और स्थानीय पुलिस प्रशासन को सूचना दी गई जिन्होंने तुरंत मृतका के मायके में खबर पहुंचाई। बरखेड़ा गांव से पहुंचे मृतका के पिता राजेश्वर ने ससुरालियों पर हत्या कर शव को फंदे पर लटकाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों के अनुसार अर्चना की शादी करीब 5 वर्ष पहले गौरखेड़ा निवासी चंदन से हुई थी और उनका एक पांच वर्षीय बेटा आर्यन भी है। एसओ विश्वनाथ आर्य ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।