ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
कायमगंज नगर के शकुंतला देवी शिक्षण संस्थान मे मातृ दिवस का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव एवं विशिष्ट अतिथि केवीपी इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य विश्व मोहिनी पांडे रही इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गये जिसमें स्वागत गीत, समूह नृत्य नाटक, कविता और भाषण सम्मिलित रहे। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ने बच्चों के कार्यक्रम की प्रशंसा की और मातृ दिवस के बारे में विस्तार से बताया वही विशिष्ट अतिथि ने बच्चों के द्वारा बनाए कार्ड का अवलोकन किया तथा उन्हें पुरस्कार प्रदान किए विद्यालय की प्रबंधक मोनिका अग्रवाल ने सभी बच्चों और शिक्षकों की सराहना की तथा बच्चों को मेहनत और लगन के साथ पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कहा विद्यालय के प्रधानाचार्य सुतीक्ष्ण श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों का बच्चों का शिक्षकों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन सुरभि श्रीवास्तव ने किया इस दौरान ममता सिंह, लक्ष्मी गंगवार,संतोष शर्मा,सिल्की मिश्रा, नेहा, साधना शर्मा ,सिमरन सिंह, कमला गंगवार ,रीना बाथम, निधि, प्रिया पांडे, साइना खान,पूजा सिंह सहित सभी शिक्षक शिक्षिका मौजूद रहे।

By eid eid

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *