ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। घर के सभी लोग सोते ही रहे तब तक अधिवक्ता के घर लाखों रुपये की चोरी हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की है। कन्नौज जिले के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र में शातिर चोरों ने अधिवक्ता के घर लाखों रुपये की चोरी को अंजाम दिया। घटना के समय घर के सभी लोग सोते ही रहे, तब तक चोरों ने नकदी और जेवर पार कर दिए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की है। घटना के संबंध में अधिवक्ता भावेश दीक्षित पुत्र ओमप्रकाश दीक्षित हर्ष नगर बहबलपुर ने बताया कि रात में सभी लोग घर पर सोए हुए थे। सुबह उठे, तो देखा कमरे के अंदर सेफ खुली पड़ी थी। उसमें रखा एक हार, चार चूड़ी, दो जोड़ी, झाले, दो लेडीज अंगूठी, दो जेंट्स अंगूठी, एक टीका, एक बिछुआ, जंजीर सभी सोने के। इसी तरह एक जोड़ी पायल, तीन जोड़ी तोड़िया, कधनी आदि चांदी के जेवरात और घर में रखे 10 हजार रुपये पार कर दिए। इसके बाद नीचे से दरवाजा खोलकर ऊपर से निकल गए। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में लगी हुई थी। आसापास के सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं।