ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बगैर हेलमेट बाइक सवार युवक डिवाइडर से टकरा गया, जिससे उसकी घटना स्थल पर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसा झपकी लगने की वजह से हुआ है। कन्नौज जिले के सौरिख कस्बे में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सुबह मध्य प्रदेश से शाहजहांपुर अपने घर जा रहे बाइक सवार युवक को झपकी लगने से बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडेड से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे सुरक्षाकर्मियों ने एंबुलेंस से युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सौरिख भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार, शाहजहांपुर जनपद के कस्बा वा थाना कलान निवासी फुरकान (21) पुत्र लाल मोहम्मद अपने आधा दर्जन साथियों के साथ अलग-अलग बाइक से मध्य प्रदेश के डंडारी जिला थाना सायपुर में अचार बेचने का काम करते थे। फुरकान अपनी बाइक स्प्लेंडर से और अपने अन्य साथी अलग-अलग बाइकों से मंगलवार की सुबह घर जाने के लिए निकले थे।
बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से आकर आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर आते ही सौरिख थाना क्षेत्र के किलोमीटर संख्या 146 ग्राम सलेमपुर के सामने सुबह लगभग छह बजे फुरकान को झपकी आ जाने से बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में फुरकान गंभीर रूप से घायल हो गया। पीछे से लौट रहे अन्य साथी व सूचना पर पहुंचे सुरक्षा अधिकारी राजेंद्र सिंह कन्नौजिया ने हाईवे की एंबुलेंस द्वारा युवक को सीएचसी में भर्ती कराया। यहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। वहीं, साथियों ने फुरकान की मौत की जानकारी परिजनों को फोन पर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस युवक के शव को पोस्टमार्टम कराए जाने तैयारी कर रही है। वहीं, साथियों ने बताया फुरकान हेलमेट नहीं लगाए हुए था। जिसके चलते सर में अधिक चोट लगने से खून बह गया और फुरकान की मौत हो गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।