ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। भट्टी से शुरू हुई आग गैस सिलेंडर फटने के बाद और अधिक भयावह हो गई। अग्निकांड में सात दुकानदारों का लाखों का सामान जलकर राख हो गया वहीं एक दुकानदार आग की चपेट में आकर झुलस भी गया।
बताते चलें कि, सोमवार की सायं तिर्वा कन्नौज मार्ग पर स्थित फगुआ भट्टा चौराहे पर स्थित दुकानों पर जहां लोगों की भीड़ थी, वहीं दुकानदार अपने दुकानों के कार्य में लगे हुये थे। इसी दौरान श्यामबाबू सक्सेना और छोटू उर्फ सदगोपन निवासी फगुआ जो आपस में भाई हैं, सामूहिक रूप से ठंडा, नमकीन, किराने के समान सहित अन्य प्रकार के नाश्ते को बनाने का कार्य करते हैं, दुकान पर काफी तादात में समान भी मौजूद रहता है। इनकी दुकान पर भट्ठी पर चढ़ी कढ़ाई से समोसा बनाते समय अचानक कढ़ाई उतारने के दौरान तेल भट्टी पर छलक गया, जिसके आग लग गई। जब तक कोई कुछ कर पाता तब तक आग ने निकट रखे गैस सिलेंडर को अपनी चपेट में ले लिया। आग की चपेट में आते ही सिलेंडर फटने के बाद आग के बवंडर की घटना बेकाबू हो गई। देखते ही देखते आग के बिकराल तांडव ने उपरोक्त दुकानदार की दुकान को जलाने के अलावा निकट की 6 अन्य दुकानों जिनमें श्री भगवान की फल फ्रूट की दुकान, सुभाष चंद्र की मिठाई की दुकान, रामदास की टिक्की समोसा आदि की दुकान, सोना चंद्र की मिठाई की दुकान, तेजराम की पानी भंडार की दुकान, के अलावा बुद्धपाल की कटिंग सैलून की दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते घटना में सात दुकानदारों का लाखों रुपये का सामान नकदी सहित आग के तांडव में जलकर राख का ढेर बन गया। अग्निकांड की घटना के दौरान भगदड़ मच गई, लोगों ने अपने अपने संसाधनों से आग बुझाने का प्रयास भी किया, लेकिन असफल रहे। घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस बल के अलावा फायर सर्विस टीम भी पहुंची। जिसके बाद कड़ी मशक्कत के उपरांत आग पर काबू पाया जा सका। आग की घटना के दौरान दुकानदार छोटू भी आग की चपेट में आकर झुलस गया, जिसको उपचार के लिये मेडिकल कॉलेज तिर्वा ले जाया गया। उपरोक्त घटनाक्रम में श्यामबाबू और उनके भाई छोटू की दुकान का सबसे अधिक करीब 3 लाख के करीब नुकसान की बात बताई गई है। वहीं उपरोक्त 6 अन्य दुकानदारों का भी चार से पांच लाख रुपये के नुकसान की बात आग की घटना में बताई गई है।
घटनाक्रम के दौरान दुकानदारों में हड़कंप के माहौल नजर आया, लोग इधर उधर दौड़ते और अपनी जीविका के साधन को बचाने का प्रयास करते नजर आये।