ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। मानीमऊ चौकी क्षेत्र के दाईपुर गांव में जमीनी विवाद ने उस वक्त हिंसक रूप ले लिया जब एक भाई के नाती पोते दूसरे भाई के चबूतरे पर खेलने पहुंच गए। बच्चों के विवाद में एक ही परिवार के दो पक्षों में जमकर ईंट-पत्थर, लाठी-डंडे व चाकू से हमले किए गए। घटना में बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। एक आरोपी समेत तीन लोग घायल हो गए। मृतक के पुत्र ने कोतवाली में चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक फरार है। सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव दाईपुर में सोमवार की रात करीब 10 बजे एक ही परिवार के लोग बच्चों के विवाद को लेकर आमने-सामने आ गए। बताया जाता है कि एक परिवार का बच्चा दूसरे के चबूतरे पर खेलते हुए पहुंच गया। इस पर बच्चे को पीट दिया गया। जानकारी होने पर बच्चे की दादी लालमन यादव, पुत्र श्रीकिशन की पत्नी रामवती, उलाहना देने देवर अमरनाथ के घर पहुंच गईं। इस पर अमरनाथ ने अपने पुत्र दिनेश, आदेश और सुरजीत के साथ मिलकर रामवती की पिटाई कर दी। जानकारी होने पर पति लालमन और बेटे रामकुमार ने मारपीट का विरोध करते हुए रामवती को बचाने का प्रयास किया। इस पर सभी लोगों ने लालमन यादव के परिवार पर हमला बोल दिया। इसी बीच अमरनाथ यादव पक्ष के हमलावरों ने लालमन (70) पर ईंट और चाकू से वार किए। इससे वह गंभीर रूप से घायल होकर मौके पर ही गिर पड़े। जानकारी पर पहुंची मानीमऊ चौकी पुलिस ने उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। रामवती और बेटे रामकुमार को गंभीर चोट आने पर पुलिस ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया। झगड़े में अमरनाथ के परिवार का दिनेश यादव भी घायल हुआ है, जिसे पुलिस ने मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। घटना की जानकारी पर एसपी विनोद कुमार रात में ही मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया। कोतवाली पुलिस ने दाईपुर गांव में पहुंचकर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की और आदेश व सुरजीत को गिरफ्तार कर लिया। घायल आरोपी दिनेश को पुलिस सुरक्षा में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस तैनात कर दी गई है। मामले में मृतक के पुत्र रामकुमार की तहरीर पर पुलिस ने आदेश, सुरजीत, दिनेश व अमर सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। इसमें अमरनाथ फरार है।
सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव दाईपुर निवासी अमरनाथ यादव व लालमन यादव सगे भाई हैं। दोनों में कुछ समय पहले जमीन का बंटवारा हुआ था। कम-ज्यादा जमीन ले लेने की बात पर विवाद हुआ था। इसी को लेकर एक ही परिवार के बीच तनाव चला आ रहा है। दोनों के परिवार अलग-अलग मकान बनाकर रहते हैं। दोनों के परिवारों के बीच बोलचाल व आना-जाना पूरी तरह से बंद है। सोमवार की रात 10 बजे के करीब बच्चे खेलते हुए अमरनाथ के चबूतरे पर पहुंच गए। पुरानी रंजिश के चलते उसके परिजनों ने बच्चों की पिटाई कर दी। जिसका परिणाम बुजुर्ग की हत्या के रूप में सामने आया है।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *