ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज । पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकार यातायात कुलवीर सिंह के प्रवेक्षण में में टीएसआई अरशद अली के द्वारा गुरसहायगंज कस्बे की यातायात व्यवस्था के सुगम संचालन हेतु पी डब्लू डी तिराहा,चौकी चौराहा, पूर्वी क्रासिंग आदि स्थानों पर यातायात जागरूकता एवं चेकिंग अभियान चलाया गया। टीएसआई ने बिना लाइसेंस,बिना फिटनेस,अधिक सवारी,बिना हेलमेट,नो पार्किंग एवं मोटर साइकिल पर दो से अधिक सवारी आदि यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 15 वाहनों के विरूद्ध एम०वी०एक्ट के अन्तर्गत चालान की कार्यवाही की।
वही आम जनता को जागरूक करते हुए अरशद अली ने कहा कि अपने वाहनों को उल्टी लेन में न चलायें साथ ही साथ अपने वाहनों को नो पार्किंग स्थल पर खड़ा न करें,वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करे।टीएसआई ने पुनः दोहराया कि तीन से अधिक चालान वाले वाहनों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।इसलिए वाहन पर पूर्व में किए गए चालान को तत्काल जमा कर दें।
उन्होंने कहा कि यह कार्यवाही निरन्तर चलती रहेगी।जो भी नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया जाएगा उसके विरुद्ध कार्रवाई अवश्य की जाएगी। इस अभियान में आरक्षी यातायात प्रसन्न कुमार होमगार्ड ओम शरण,रमेंद्र दुबे आदि मौजूद रहे।