ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। मंगलवार को ठठिया क्षेत्र के जेपीएस शिक्षा निकेतन इण्टर कालेज पैथाना में समर फेस्टिवल समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में अतिथियों के अलावा बच्चों के अभिभावकों ने भी बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर जमकर वाहवाही लूटी गई।
जेपीएस शिक्षा निकेतन इण्टर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन करके और पुष्पार्चन करके किया गया। जेपीएस शिक्षा निकेतन इण्टर कॉलेज की प्रधानाचार्या नित्या यादव ने अतिथियों का परिचय कराकर समर फेस्टिवल पर प्रकाश डाला। कहा कि जेपीएस शिक्षा निकेतन इण्टर कॉलेज के छोटे-छोटे बच्चों द्वारा ये कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। और जेपीएस शिक्षा निकेतन इण्टर कॉलेज मे अपनी अपनी कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।विद्यालय के बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यकम का प्रस्तुतीकरण किया गया।विद्यालय के संस्थापक जय प्रकाश यादव ने भी छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित कर सम्मानित करते हुए कहा कि बच्चे ईश्वर की उत्तम कृति है, शिशु कि प्रथम पाठशाला परिवार तथा प्रथम गुरु मां है। मां शब्द जगदंबा का प्रतिरूप और शक्ति का श्रोत है। शिशु के बिकास में मां की अहम भूमिका है। मां चाहे तो पुत्र को ध्रुव की तरह तपस्वी बना सकती है। कार्यक्रम में बच्चों के प्रति अभिवावकों के सुझाव भी लिया गये। इस अवसर पर जेपीएस शिक्षा निकेतन इण्टर कॉलेज के अध्यापक सुधांशु पटेल, सीपी कुशवाहा, सुशील यादव,सरोज पाल, रामगोविन्द,अभय चौहान, मोहिनी, नरेन्द्र अवस्थी, पुष्पेन्द्र कुमार सहित सनोज यादव अभिभावक मौजूद रहे।