रिपोर्ट सुदेश वर्मा

बागपत/आतंकियों द्वारा पहलगाम में घिनौनी कायराना हरकत के बाद जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान को करारा जवाब दिया गया, जवाबी कार्रवाई में भारत की ओर से सेना के जवान ठाकुर सुमित कुमार पुत्र रमेश सिंह निवासी गांव गोटका ने अपनी जांबाज सिपाही की ड्यूटी निभाते हुए दुश्मनों को करारा मुंहतोड़ जवाब दिया भारत कि इस जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान घुटनों पर आ गया फौजी सुमित कुमार इस समय जम्मू में ड्यूटी पर तैनात है फौजी अवकाश लेकर अपने गांव आया तो गांव वालों ने बैंड बाजे। के साथ फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया, दुश्मन को जवाबी कार्रवाई में मुंह तोड़ जवाब देने पर भारतीय सेना का हृदय से आभार व्यक्त किया । भारतीय सेना के कारण ही अपने घरों में सुरक्षित महसूस करते हैं। स्वागत समारोह के दौरान ब्लॉक प्रमुख ठाकुर मनोज चौहान ,ठाकुर रिशिपाल मास्टर ,ठाकुर सतपाल मास्टर , ठाकुर अशोक कुमार मास्टर , प्रकाश मास्टर, प्रमोद कुमार , यशवीर शर्मा, सुशील कुमार चेयरमेन मुखिया जगत सिंह, सरपंच योगेश शर्मा, आदि मौजूद रहे।