ईस्ट इंडिया टाइम्स
रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर ।

बागपत/ खेकड़ा थाना क्षेत्र पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत रविवार को बड़ी कार्यवाही की है। दूदहैडा चौकी क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 85 पव्वे हरियाणा मार्का देशी शराब बरामद की है।
जानकारी के अनुसार, उपनिरीक्षक कुलजीत कुमार, सिपाही सचिन कुमार व विजय सैनी के साथ दूदहैडा चौकी के निकट चेकिंग अभियान चला रहे थे। इसी दौरान एक संदिग्ध युवक को रोककर पुलिस ने तलाशी लेने पर अवैध शराब बरामद हुई।पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम साहिल पुत्र इंतजार, निवासी मोहल्ला शेखपुरा, थाना खेकड़ा बताया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।