जब तक सड़क नहीं तब तक वोट नहीं देंगे

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ:आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर /उधमसिंह नगर: ग्राम सभा वरहैनी के आक्रोशित ग्रामीणों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए त्रिस्तरीय पंचायती राज चुनाव का बहिष्कार किया।त्रिस्तरीय पंचायती राज चुनाव के बहिष्कार की सूचना पर प्रशासन मचा हड़काम। यहां बताते चले यह रास्ता ग्राम झाडखन्डी गेट से हुलसन लथा खुकरैटा गाँव में जा कर निकता है। वरहैंनी के समस्त ग्राम वासियों ने रोड का निर्माण होने के कारण त्रिस्तरीय पंचायती राज चुनाव का बहिष्कार करते हुए चक्कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। ग्राम वासियों का कहना है यहां की रोड का निर्माण कराने को लेकर ग्राम प्रधान एवं क्षेत्रीय विधायक यशपाल आर्य से भी मांग कर चुके हैं। इन रास्तों में इतनी गहरे खट्टे हो गए हैं कि पानी भरा रहता है आने जाने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है स्कूल जाने वालों बच्चों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने कहा कि चुनाव आ गया तो सभी नेता और ग्राम प्रधान वोट मांगने के लिए आ रहे हैं। लेकिन 5 साल तक ग्रामीणों की किसी ने भी शुद्ध नहीं ली सड़कों में दो-दो फीट के गहरे खड्डे हो गए हैं। ग्रामीणों ने कहा जब तक सड़क का निर्माण नहीं कराया जाएगा जब तक समस्त ग्रामवासी चुनाव का बहिष्कार करते हैं।इस मौके पर दान सिंह,मोहन सिंह,नरेंद्र सिंह,सुनील मेहरा,गोपाल सिंह रौतेला,राम सिंह,देवकी नंदन पांडे,मोहिनी देवी,पार्वती,जानकी,विमला नीलम,भावना आदि थी।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *