चांदपुर की सामाजिक संस्था आभा फाउंडेशन द्वारा आयोजित किया गया नि:शुल्क नेत्र परीक्षण कैंप ।
मुनीश उपाध्याय।
बिजनौर/चांदपुर:- जनपद बिजनौर के चांदपुर नगर की सामाजिक संस्था आभा फाउंडेशन द्वारा नगर में नि:शुल्क नेत्र परीक्षण कैम्प का आयोजन किया गया। कैंप में लगभग 2000 लोगों द्वारा निशुल्क नेत्र परीक्षण कराते हुए लाभ उठाया गया ।इनमें से करीब 300 लोगों का नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन होना तय हुआ है । जबकि करीब 1745 लोगों की आँखों की जाँच की गई। जाँच के उपरांत इन मरीजों को क्रमशः 18 और 19 नवम्बर को चश्मों का वितरण किया जाएगा। मोतियाबिंद से पीड़ित मरीजों का ऑपरेशन जाने-माने चिकित्सक डॉ. रचित अग्रवाल द्वारा आर.सी. हॉस्पिटल, किरतपुर रोड, बिजनौर में किया जाएगा।
कैम्प के दौरान आभा फाउंडेशन की संस्थापिका श्रीमती आभा सिंह भी मौजूद रहीं। उन्होंने रोगियों से मुलाकात की, उनकी समस्याएं सुनीं और हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। साथ ही कैम्प की व्यवस्था की देखरेख की ताकि रोगियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
ज्ञात हो कि आभा फाउंडेशन क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए निरंतर कार्यरत है। समाजसेविका आभा जी ने बताया कि आगे भी इस तरह के और कैम्प लगाए जाएंगे ताकि अधिक से अधिक लोगों तक मदद पहुंचाई जा सके। उन्होंने आगामी 10 दिसम्बर 2024 को एक रजाई वितरण कार्यक्रम की भी घोषणा की, जिसके अंतर्गत ठंड से बचाव के लिए जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए जाएंगे।
कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आभा जी ने अपनी टीम और सहयोगियों का धन्यवाद किया।
Post Comment