×

एसपी के निर्देशन में एसजेपीयू व ए0 एच0 टी0की हुई मासिक बैठक

रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर।

बागपत।
पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गी, अपर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशन में एसजेपीयू व ए0एच0टी0 की मासिक समीक्षा एवं समन्वय बैठक पुलिस उपाधीक्षक/ नोडल अधिकारी विजय कुमार तोमर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा जारी एसओपी अनुसंधान एवं थानों पर नियुक्त बाल कल्याण पुलिस अधिकारी के समक्ष आ रही समस्या, एक युद्ध नशे के विरुद्ध नशा मुक्त अभियान, बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम, किशोर न्याय अधिनियम 2015 में हुए नवीनतम संशोधन पास्को एक्ट में रिपोर्ट दर्ज होने के 24 घंटे के अंदर सीडब्ल्यूसी को सूचित करना,पास्को एक्ट के मामले में फार्म ए व बी पुलिस द्वारा भरकर संबंधित को समय से भेजा जाना, नाबालिक/पीडित बच्चों को सीडब्लूसी के समक्ष पेश किया जाना, कोटपा एक्ट के अन्तर्गत स्कूल/कालिज के 100 गज की परीधि में बीड़ी-सिगरेट, पान मसाला व 24 से 02 माह का तम्बाकू मुक्त अभियान के क्रियान्वयन मे सहयोग प्रदान कराने के सम्बन्ध में, नशीली वस्तु की बिक्री पर पूर्णतः प्रतिबन्ध लगाये जाने सम्बन्धी नियमो के सम्बन्ध में भलिभांति अवगत कराया गया। उक्त गोष्ठी में सम्मिलित सीडब्ल्यूसी से विमलेश यादव, वन स्टॉप सेंटर से निधि, कौशल विकास विभाग से गौरव, बेसिक शिक्षा विभाग से अखिलेश, कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन/ग्रामीण समाज विकास केन्द्र से गजेन्द्र सिंह, चाइल्ड एण्ड सोशल डवलपमेंट आर्गेनाईजेशन खेकडा से जयकुमार, डिप्टी सीएमओ रोबिन चौधरी , नवोदय लोक चेतना मंच से देवेन्द्र कुमार धामा , श्रम विभाग से अरविन्द कुमार मदेशिया,जिला शिक्षा विभाग से राम निवास, एवं समस्त थानो के बाल कल्याण अधिकारी/सहायक बाल कल्याण अधिकारी व एएचटी से थाना प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश कुमार व उ0नि0 अजीत सिंह, उ0 नि0यशपाल सिंह, म0उ0नि0 सरिता सिह मय समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।।

Post Comment

You May Have Missed